Advertisement
चोरों को बनाया बंधक, हाइवे जाम
फूटा गुस्सा : एनएच 101 पर आगजनी कर रोकी पहिये की रफ्तार पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा आक्रोश देउकुली बाजार में चोरी की घटना से आजिज थे दुकानदार कपड़े की दुकान में चोरी करते पकड़े गये थे दो चोर सिधवलिया/बैकुंठपुर : महम्मदपुर थाना क्षेत्र के देउकुली बाजार में चोरी कपड़े की दुकान में […]
फूटा गुस्सा : एनएच 101 पर आगजनी कर रोकी पहिये की रफ्तार
पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
देउकुली बाजार में चोरी की घटना से आजिज थे दुकानदार
कपड़े की दुकान में चोरी करते पकड़े गये थे दो चोर
सिधवलिया/बैकुंठपुर : महम्मदपुर थाना क्षेत्र के देउकुली बाजार में चोरी कपड़े की दुकान में चोरी करने पहुंचे. दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर ग्रामीणों और व्यवसायियों ने जम कर पिटाई की तथा कमरे में बंद कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह एनएच 101 पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर दिया गया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतार लग गयी. आक्रोशित लोग पुलिस कप्तान को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.
स्थिति विस्फोटक होते देख आनन- फानन में बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार तथा बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सिधवलिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोग पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे. इस बीच महम्मदपुर के थानाध्यक्ष मो नौशाद ने पुलिस कप्तान से फोन पर बात करायी. फोन पर मिले आश्वासन के बाद दोपहर में सड़क जाम को हटाया जा सका.
क्या कहते हैं एसपी
चोरों को लोगों ने पकड़ा. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में लिया. लोगों की मांग था कि सुरक्षा व्यवस्था करायी जाये. चौकीदारों की तैनाती की गयी है. इलाके में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
अनिल कुमार सिंह, एसपी, गोपालगंज
सुरक्षा की मांग को लेकर आक्रोशित थे कारोबारी
कपड़ा दुकानदार सुनील सिंह की दुकान में बंद कर रखे गये चोर को पुलिस अपने कब्जे में नहीं ले पा रही थी. ग्रामीण बाजार की सुरक्षा को लेकर आक्रोशित थे. ग्रामीणों का कहना था कि गत 3 जनवरी को ज्वेलरी दुकान स्वर्ण सोनी की दुकान में ठीक इसी तरह वेंटिलेटर तोड़ कर 20 हजार रुपया नकद तथा 1 लाख से अधिक की ज्वेलरी चोरी की गयी थी. उसी समय से रात्रि प्रहरी की मांग की जा रही थी.
बाजार के लोग जब दुकानों को बंद कर आंदोलन पर उतरे, तो पुलिस के खिलाफ पूरा इलाका आक्रोशित हो उठा.
पुलिस कप्तान ने तत्काल दो चौकीदारों की तैनाती बाजार में करने का निर्णय लिया. एसपी अनिल कुमार सिंह के आश्वासन पर सड़क जाम हटा.
वर्ग सात का छात्र निकला पकड़ा गया चोर
चोरी के आरोप में पकड़े गये कबीरपुर गांव के ध्रुप देव सिंह के पुत्र मंजित कुमार वर्ग सातवीं का छात्र है. उम्र भी 14 वर्ष होगा. लेकिन वेंटिलेटर तोड़ने का मास्टर था. वह अपने साथी नितेश कुमार सिंह के साथ सुनील सिंह की कपड़े दुकान में चोरी करने पहुंचा था, जो पकड़ा गया. पुलिस अब इस मामले में दोनों चोरों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि इनके जरिये कई मामलों का खुलासा हो सकता है. आखिर चोरी के लिए इन्हें किसने प्रेरित किया. इन चोरों के मास्टर माइंड की तलाश में पुलिस जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement