लाल गुलाब के साथ किया प्यार का इजहार

उपहार की बौछार से लबरेज रहे युवागुलाब की हुई रिकार्ड खरीदारीगिफ्ट बाजार में रही युवाओं की भीड़फोटो नं -1संवाददाता, गोपालगंजएक सप्ताह के इंतजार के बाद 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर ढेर सारा प्यार उमड़ा और उपहारों की बौछार भी हुई. प्रेमी युगल ने एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार किया. युवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 5:02 PM

उपहार की बौछार से लबरेज रहे युवागुलाब की हुई रिकार्ड खरीदारीगिफ्ट बाजार में रही युवाओं की भीड़फोटो नं -1संवाददाता, गोपालगंजएक सप्ताह के इंतजार के बाद 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर ढेर सारा प्यार उमड़ा और उपहारों की बौछार भी हुई. प्रेमी युगल ने एक दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार किया. युवाओं ने सबसे खास गिफ्ट देकर अपने प्यार को मजबूत करने का प्रयास किया. युवा थावे के जंगल, शहर के रेस्टोरेंट और होटलों में देखे गये. गुलाब के लिए सुबह से ही शिव मंदिर कैंपस में भीड़ थी. हर व्यक्ति अपने प्रेम को गहरा करने के लिए लाल, सफेद, गुलाबी, पीला, लाइट पिंक कलर के गुलाब देकर अपने प्रेम का इजहार कर रहे थे. यहां महंगे दाम पर फूल बिके. इसके अलावा म्यूजिकल मग, म्यूजिकल टेडी, हॉर्ट शेप ज्वेलरी हॉट केक की कीमत 200 से लेकर 1400 रु पये तक रही. बाजार विशेषज्ञों की मानें, तो वेलेंटाइन डे पर उपहारों की खूब खरीदारी हुई. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन गुत्पा ने बताया कि वेलेंटाइन डे का लाभ कारोबारियों ने उठाया.

Next Article

Exit mobile version