जानिस क्रिकेट टीम विजयी
थावे. जानिस क्रिकेट टीम नौका टोला पांखोपाली एवं हथुआ क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. जानिस टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 157 रन बनाया. हथुआ टीम 120 नर पर ही सिमट गयी. जानिस टीम को विजयी घोषित किया गया. उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने किया. मैन […]
थावे. जानिस क्रिकेट टीम नौका टोला पांखोपाली एवं हथुआ क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. जानिस टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 157 रन बनाया. हथुआ टीम 120 नर पर ही सिमट गयी. जानिस टीम को विजयी घोषित किया गया. उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने किया. मैन ऑफ द मैच प्रेम तथा मैन ऑफ दी सीरीज बंटी घोषित किये गये. विजेता टीम को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर राजू यादव, अनिल, पिंटू, दीपक दिलदार, सुनील, अनूप व राकेश आदि थे.