न्यायिक बेंच के लिए स्थलों का सुझाव

हथुआ. हथुआ अनुमंडलीय न्यायिक बेंच हथुआ मुख्यालय में ही बनाये रखने को लेकर हथुआ जन कल्याण संघर्ष समिति ने जिला पदाधिकारी को स्थानीय स्तर पर चार स्थलों की सूची भेजी है. सूची में पुराना सर्किट हाउस जो हथुआ बाजार से सटे गोपालपुर में स्थित है, में कुल छह बड़े कमरे हैं. यहां हथुआ अंचल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:02 PM

हथुआ. हथुआ अनुमंडलीय न्यायिक बेंच हथुआ मुख्यालय में ही बनाये रखने को लेकर हथुआ जन कल्याण संघर्ष समिति ने जिला पदाधिकारी को स्थानीय स्तर पर चार स्थलों की सूची भेजी है. सूची में पुराना सर्किट हाउस जो हथुआ बाजार से सटे गोपालपुर में स्थित है, में कुल छह बड़े कमरे हैं. यहां हथुआ अंचल के कर्मचारी रहते चले आ रहे हैं. इसके अलावा दूसरा स्थान प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित मनरेगा भवन, तीसरा स्थान प्रखंड मुख्यालय में कृषि भवन के नाम से दो मंजिला भवन, चौथा स्थान अनुमंडल मुख्यालय परिसर में चार बड़े कमरे वाला भवन जिसका उपयोग अभी तक नहीं हुआ है, को बताया गया है. उक्त स्थलों में से किसी एक स्थल का चयन कर हथुआ मुख्यालय में ही न्यायिक बेंच चालू करने की मांग जिला पदाधिकारी से की गयी है. मौके पर मुखिया महफूज अंसारी, नरेंद्र सिंह, सरपंच मुन्ना सिंह, उपमुखिया नीरज कुमार, रामनरेश नेता, सुधीर चौधरी, पप्पू सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version