22 से शुरू होगा फुटबॉल टूर्नामेंट

भोरे. भोरे में 22 फरवरी से स्व बाबू विद्या सिंह अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में नेपाल एवं नाइजीरिया के खिलाड़ी अपना जौहर दिखायेंगे. नाइजीरिया मूल के खिलाड़ी आरके स्टील सीवान की ओर से खेलने आ रहे हंै. आयोजन कमेटी के सचिव बीडीसी विनय मिश्र ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:02 PM

भोरे. भोरे में 22 फरवरी से स्व बाबू विद्या सिंह अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में नेपाल एवं नाइजीरिया के खिलाड़ी अपना जौहर दिखायेंगे. नाइजीरिया मूल के खिलाड़ी आरके स्टील सीवान की ओर से खेलने आ रहे हंै. आयोजन कमेटी के सचिव बीडीसी विनय मिश्र ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों को शामिल किया गया है, जिसे दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में लखनऊ आर्मी, समस्तीपुर रेल, कोलकाता एवं नेपाल तथा ग्रुप बी में वाराणसी, जमुई, आरके स्टील सीवान एवं बक्सर की टीमें हंै. टूर्नामेंट के दौरान महिला टीमों के बीच भी मुकाबला होगा. टूर्नामेंट के कार्यक्रम 22 फरवरी – लखनऊ आर्मी बनाम समस्तीपुर रेल23 फरवरी – कोलकाता बनाम नेपाल24 फरवरी – पहला सेमीफाइनल25 फरवरी – वाराणसी बनाम जमुई26 फरवरी – आरके स्टील सीवान बनाम बक्सर27 फरवरी – दूसरा सेमी फाइनल 28 फरवरी – प्रदर्शनी मैच महिला हाजीपुर रेल बनाम नरकटियागंज01 मार्च – फाइनल मैच

Next Article

Exit mobile version