परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों का योगदान शुरू
गोपालगंज. 18 फरवरी से प्रारंभ होनेवाली इंटर परीक्षा को लेकर वीक्षकों का परीक्षा केंद्रों पर योगदान करना प्रारंभ हो गया है. 40 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक रहेंगे, लेकिन किसी भी परिस्थिति में एक कमरे मंे दो वीक्षकों से कम की तैनाती नहीं ही जायेगी. प्रशासन व शिक्षा विभाग ने 18 फरवरी से होनेवाली इंटर परीक्षा […]
गोपालगंज. 18 फरवरी से प्रारंभ होनेवाली इंटर परीक्षा को लेकर वीक्षकों का परीक्षा केंद्रों पर योगदान करना प्रारंभ हो गया है. 40 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक रहेंगे, लेकिन किसी भी परिस्थिति में एक कमरे मंे दो वीक्षकों से कम की तैनाती नहीं ही जायेगी. प्रशासन व शिक्षा विभाग ने 18 फरवरी से होनेवाली इंटर परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आगामी इंटर परीक्षा में 24469 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों के योगदान करते ही संबंधित केंद्राधीक्षक इसकी सूची बनाने लगे हैं. दिये गये निर्देश के आलोक में परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक उपस्करों को भी लाया जाने लगा है.