साइबर ठगों से बाल बाल बचे शिक्षक
संवाददाता, मीरगंजमीरगंज में साइबर क्राइम मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे. बढ़ते साइबर क्राइमों के मामले में पुलिस भी बेवस नजर आ रही है. शनिवार को एक ही ऐसे ही मामले में मीरगंज के शिक्षक मुन्ना सिंह साइबर अपराधियों के निशाने से बाल बाल बचे. दरअसल शुक्रवार की शाम को शिक्षक के मोबाइल पर […]
संवाददाता, मीरगंजमीरगंज में साइबर क्राइम मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे. बढ़ते साइबर क्राइमों के मामले में पुलिस भी बेवस नजर आ रही है. शनिवार को एक ही ऐसे ही मामले में मीरगंज के शिक्षक मुन्ना सिंह साइबर अपराधियों के निशाने से बाल बाल बचे. दरअसल शुक्रवार की शाम को शिक्षक के मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें एक व्यक्ति ने अपने आप को बैंक का एटीएम मैनेजर बताते हुए अपना एटीएम का नंबर बताने को कहा ताकि उनका एटीएम बंद होने से रोका जा सके. मोबाइल नंबर 9546647343 से आये इस कॉल के बारे में संका होने पर पीडि़त ने जब स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक से संपर्क किया तब बताया गया कि जालसाजों का इसमें हाथ हो सकता है. मामले के बारे में मीरगंज थाने में शिकायत की गई है.