रुद्र महायज्ञ में उमड़ रही भीड़
कटेया. कटेया नगर के वैष्णव मठ पर आयोजित रुद महायज्ञ में श्रद्धालुओं को भारी भीड़ उमड़ रही है. एक ओर जहां हजारों श्रद्धालु नित्य परिक्रमा कर रहे हैं, वहीं रामलीला एवं प्रवचन का लाभ भी लोग उठा रहे हैं. यज्ञ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आयोजन समिति ने हर तरह की व्यवस्था […]
कटेया. कटेया नगर के वैष्णव मठ पर आयोजित रुद महायज्ञ में श्रद्धालुओं को भारी भीड़ उमड़ रही है. एक ओर जहां हजारों श्रद्धालु नित्य परिक्रमा कर रहे हैं, वहीं रामलीला एवं प्रवचन का लाभ भी लोग उठा रहे हैं. यज्ञ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आयोजन समिति ने हर तरह की व्यवस्था कर रखी है. नगर के युवक मंडल आनेवाले श्रद्धालुओं के जलपान एवं चाय के लिए स्टॉल लगा कर रोज सेवा कर रहे हंै. परिक्रमा पथ को सिंचित करने मंे लग गये हंै. परिक्रमा के उपरांत रामलीला दर्शन करते हंै तथा प्रवचन का लाभ लेकर शाम को घर जाते हंै तथा जो लोग शाम को आते हंै, उन्हें रहने की व्यवस्था आयोजन समिति करती है. महंत रघुनाथ दास ने बताया कि यज्ञ में लोगों की भीड़ हो रही है तथा सभी के कल्याण के लिए हमारी प्रार्थना है.