पंचायती में प्रमुखपति व पड़ोसी के बीच बमबाजी
गोपालगंज : फुलवरिया थाने के बंशी बतरहां गांव में रविवार को विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर प्रमुखपति व उनके पड़ोसी के बीच बमबारी हुई. इस दौरान दोनों तरफ से जम कर पथराव किया गया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गोलीबारी के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर […]
गोपालगंज : फुलवरिया थाने के बंशी बतरहां गांव में रविवार को विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर प्रमुखपति व उनके पड़ोसी के बीच बमबारी हुई. इस दौरान दोनों तरफ से जम कर पथराव किया गया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गोलीबारी के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में विवादित जमीन को लेकर प्रखंड प्रमुख नीलम राय के पति मनोज राय व उनके पड़ोसी राजीव राय के बीच पंचायती बुलायी गयी थी. पंचायती के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते -ही -देखते फायरिंग और बमबारी शुरू हो गयी.
इस दौरान पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में लाया गया. इस संबंध में हथुआ अनुमंडल इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने कहा कि पहले से चल रहे जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पथराव हुआ. फायरिंग और बमबारी की सूचना मुङो नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है. कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.