दुकानें खुलीं, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

पूरे दिन सहमे रहे व्यवसायी और ग्राहकग्राहक भय के कारण खरीदारी करने नहीं पहुंचेचौक-चौराहों पर पुलिस करती रही चौकसीडिपो के मालिक व उनके भाई की तलाश में भी छापेमारी केरोसिन डिपो पर भी पुलिस तैनातफोटो-,12,13, 14, 15संवाददाता, महम्मदपुररास्ते के विवाद में उग्र भीड़ द्वारा रविवार को केरोसिन डिपो को फूंकने तथा पुलिस पर हमले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

पूरे दिन सहमे रहे व्यवसायी और ग्राहकग्राहक भय के कारण खरीदारी करने नहीं पहुंचेचौक-चौराहों पर पुलिस करती रही चौकसीडिपो के मालिक व उनके भाई की तलाश में भी छापेमारी केरोसिन डिपो पर भी पुलिस तैनातफोटो-,12,13, 14, 15संवाददाता, महम्मदपुररास्ते के विवाद में उग्र भीड़ द्वारा रविवार को केरोसिन डिपो को फूंकने तथा पुलिस पर हमले की घटना से महम्मदपुर बाजार में दूसरे दिन सोमवार को पुलिस की चौकसी के बीच व्यवसायियों ने अपनी दुकानें खोल दीं. पुलिस चौक – चौराहे पर तैनात थी. पूरे दिन महम्मदपुर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. ग्राहक भय के कारण बाजार में खरीदारी करने नहीं पहुंचे. पुलिस के अधिकारी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां तथा एएसपी अनिल कुमार मौके पर पहुंच कर कैंप करते रहे हैं. स्थिति पर नजर रखने के लिए थावे के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, गोपालपुर के थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद, बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सिधवलिया के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा मांझा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी कैंप कर रहे हैं.अब तक चार उपद्रवी गिरफ्तारडिपो कांड में उपद्रवियों की तलाश में पुलिस की टीम ने पूरी रात छापेमारी की है. छापेमारी में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य उपद्रवियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस को न सिर्फ उपद्रवियों की तलाश है, बल्कि डिपो के मालिक तारकेश्वर प्रसाद तथा उनके भाई जितेंद्र प्रसाद की तलाश में भी पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.

Next Article

Exit mobile version