आरोपित को भेजा गया जेल
उचकागंाव. पुलिस ने उचकागांव थाने के जमसड़ गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे आरोपित प्रदीप ठाकु र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुखबिरों की सूचना पर सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तारी की. उसकी तलाश उसी गांव के कृष्णा ठाकुर पर जानलेवा हमले के आरोप में थी.टीएचआर […]
उचकागंाव. पुलिस ने उचकागांव थाने के जमसड़ गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे आरोपित प्रदीप ठाकु र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुखबिरों की सूचना पर सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तारी की. उसकी तलाश उसी गांव के कृष्णा ठाकुर पर जानलेवा हमले के आरोप में थी.टीएचआर का वितरणउचकागांव. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं के बीच चावल, दाल, सोयाबीन दिये गये. सीडीपीओ कृष्णा कुमारी तथा पर्यवेक्षकों के निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से टीएचआर को बांटा गया.