एसपी ने की शहर में पैदल मार्च (महाशिवरात्रि में)
फोटो न.27- शहर में मार्च करते एसपी अनिल कुमार सिंह.गोपालगंज. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने सोमवार की देर संध्या शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया. उन्होंने शहर के मौनिया चौक से पोेस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया चौक होते हुए आंबेडकर तक पैदल मार्च किया. शिवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस कप्तान ने चौक-चौराहे पर […]
फोटो न.27- शहर में मार्च करते एसपी अनिल कुमार सिंह.गोपालगंज. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने सोमवार की देर संध्या शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया. उन्होंने शहर के मौनिया चौक से पोेस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया चौक होते हुए आंबेडकर तक पैदल मार्च किया. शिवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस कप्तान ने चौक-चौराहे पर पदस्थापित पुलिस अधिकारियों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर पदस्थापित पुलिस टीम गायब थी. जंगलिया चौराहे पर भी पुलिसकर्मी नहीं दिखे, जबकि आंबेडकर चौक पर तैनात पुलिस्, कर्मी मौजूद तो थे, लेकिन इधर-उधर घूम रहे थे.