पुलिस को हथियार दिखा कर अपराधी हुआ फरार

भोरे : श्रीपुर से अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस को उस समय असफलता हाथ लगी, जब अपराधियों को पकड़ने के बाद पुलिस जब उन्हें जब अपने कब्जे में करनी चाही, तो अपराधियों ने दारोगा के सिर पर हथियार भिड़ा कर उल्टे उन्हें ही जान से मारने की धमकी देने के बाद वहां से भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 2:33 AM

भोरे : श्रीपुर से अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस को उस समय असफलता हाथ लगी, जब अपराधियों को पकड़ने के बाद पुलिस जब उन्हें जब अपने कब्जे में करनी चाही, तो अपराधियों ने दारोगा के सिर पर हथियार भिड़ा कर उल्टे उन्हें ही जान से मारने की धमकी देने के बाद वहां से भाग निकले. उनके निकलने के बाद पुलिस ने उन्हें ललकारा, तब तक अपराधी काफी दूर निकल चुके थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के लखराव बाग के पास स्थित एक होटल में पल्सर गाड़ी से दो अपराधी वहां रुके और पेड़ा खाने लगे. श्रीपुर ओपी की पुलिस उनका पीछा काफी दूर से कर रही थी. अपराधियों को रुका देख पुलिस ने उन्हें घेर लिया. एक अपराधी तो पुलिस को देखते ही निकल पड़ा, जबकि दूसरे अपराधी का कॉलर पुलिस वाले ने पकड़ रखा था. इतने में ही अपराधी ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कॉलर पकड़े पुलिसवाले के सिर पर भिड़ा दिया.

पुलिस ने अपराधी का कॉलर छोड़ दिया. इसके बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए पुलिस के सामने गाड़ी स्टार्ट कर वहां से निकल गये. उनके निकलने के बाद पुलिस वालों के जान में जान आई, और तब कहीं जाकर उसे पुलिस वालों ने ललकारना शुरू किया. तब तक अपराधी पुलिस के पहुंच से काफी दूर निकल चुके थे. बताते चलें कि प्रभात खबर ने पांच माह पूर्व भी इस बात का खुलासा किया था कि जिले के अधिकांश पुलिस अधिकारियों के पास उनका सर्विस रिवाल्वर तक नहीं है.

तब तत्कालीन एसपी निताशा गुड़िया ने तत्काल ही अधिकारियों को सर्विस रिवाल्वर लेने का आदेश दिया था. लेकिन आज भी स्थिति वैसी की वैसी है. वहीं गोपालगंज के एसपी डॉ विनोद चौधरी ने बताया कि पूरे मामले पर पुलिस नजर रख रही है. मामले की जांच की जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को सर्विस रिवाल्वर दी गयी है, लेकिन जिनके पास अब भी नहीं है, उन्हें चिह्न्ति कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version