कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा
* स्नातक के नामांकन काउंटर पर धांधली से बढ़ी नाराजगी गोपालगंज : कमला राय कॉलेज में कु व्यवस्था को देख मंगलवार को फिर छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. छात्रों ने कॉलेज परिसर में बवाल किया. नारेबाजी और हंगामा के कारण घंटों अफरातफरी मची रही. जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति से तत्काल कार्रवाई की मांग पर छात्र […]
* स्नातक के नामांकन काउंटर पर धांधली से बढ़ी नाराजगी
गोपालगंज : कमला राय कॉलेज में कु व्यवस्था को देख मंगलवार को फिर छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. छात्रों ने कॉलेज परिसर में बवाल किया. नारेबाजी और हंगामा के कारण घंटों अफरातफरी मची रही.
जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति से तत्काल कार्रवाई की मांग पर छात्र अड़े हुए थे. कॉलेज के छात्रों के सामने कॉलेज में शिक्षा का माहौल खराब होने के कारण दिनों दिन बिगड़ रही स्थिति को लेकर छात्रों ने आंदोलन का रूप अख्तियार किया है. छात्र नेता प्रिंस कुंवर के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्य द्वार बंद कर प्रदर्शन किया.
* स्नातक प्रथम वर्ष के नामांकन में काउंटर पर कु व्यवस्था का आलम देख छात्र उग्र हो गये. छात्रों ने नामांकन काउंटर को बंद करा दिया और महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. छात्र नेता प्रिंस कुंवर ने कहा कि नामांकन काउंटर पर कु व्यवस्था है. कॉलेज कर्मी अपने परिचितों का कार्य पहले और छात्रों का काम बाद में कर रहे हैं.
छात्र चुप नहीं बैठेंगे. बाद में छात्र प्राचार्य कक्ष के सामने धरना पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे. नगर थाने के जमादार चंद्रशेखर आजाद दल–बल के साथ पहुंचे. प्राचार्य तथा नगर थाने के चंद्रशेखर आजाद के समझाने पर छात्र शांत हुए. प्राचार्य ने नामांकन व्यवस्था दुरुस्त करने एवं कॉलेज कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब छात्र शांत हुए. मौके पर छात्र नेता राहुल सिंह, अनूप चौबे, आलोक गिरि, सत्यम,राकेश, मंटू, मनोज कुमार, अंकित कुमार, अवधेश जय सवाल, मुन्ना कुमार, अफसाना परवीन, मनीषा कुमारी, असगरी खातून सहित अन्य छात्र–छात्राएं मौजूद थे.