गोलीबारी कांड : दोनों पक्षों ने करायी एफआइआर
फुलवरिया के मिश्र बतरहां गांव में कल हुआ था फायरिंग आधा दर्जन लोग घायल और दो वाहन हुए थे क्षतिग्रस्त संवाददाता. फुलवरिया (ग्रामीण)फुलवरिया थाने के मिश्र बतरहां गांव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए गोलीबारी के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से एफआइआर दर्ज की है. प्रमुख पति मनोज […]
फुलवरिया के मिश्र बतरहां गांव में कल हुआ था फायरिंग आधा दर्जन लोग घायल और दो वाहन हुए थे क्षतिग्रस्त संवाददाता. फुलवरिया (ग्रामीण)फुलवरिया थाने के मिश्र बतरहां गांव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए गोलीबारी के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से एफआइआर दर्ज की है. प्रमुख पति मनोज राय और दूसरे पक्ष से राजीव राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि प्रखंड प्रमुख के पति ने जबरन चहारदीवारी तोड़ने और गोलीबारी कर जानलेवा हमला का आरोप लगा विवेक राय, विजय राय समेत दस लोगों को नामजद किया है, जबकि राजीव राय ने आवास को तोड़ने तथा दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर मारपीट करने का आरोप लगा चार लोगों के खिलाफ एफआइआर करायी है. पुलिस ने किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर किया है. बता दें कि रविवार की देर शाम मिश्र बतरहां गांव में जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से फायरिंग की गयी. घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देख मीरगंज इंस्पेक्टर एमपी सिंह, मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, भोरे के थानाध्यक्ष गौतम कुमार सहित कई थानों की पुलिस बुला ली गयी. दूसरे दिन दोनों पक्ष के लोगों को शंात करा पुलिस कार्रवाई करने में जुट गयी.
