शराब पी रहे मुखिया फिल्मी स्टाइल में पकडड़ाया
संवाददाता, गोपालगंजशहर के आंबेडकर भवन के पास चौक पर लग्जरी गाड़ी खड़ी कर एक मुखिया को पुलिस फिल्मी स्टाइल में पकड़ कर अपनी गाड़ी में लेकर चली गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की शाम में थावे प्रखंड के एक मुखिया अपनी गाड़ी से आंबेडकर चौक पहंुचे, जहां गाड़ी खड़ी कर फिल्मी स्टाइल में शराब […]
संवाददाता, गोपालगंजशहर के आंबेडकर भवन के पास चौक पर लग्जरी गाड़ी खड़ी कर एक मुखिया को पुलिस फिल्मी स्टाइल में पकड़ कर अपनी गाड़ी में लेकर चली गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की शाम में थावे प्रखंड के एक मुखिया अपनी गाड़ी से आंबेडकर चौक पहंुचे, जहां गाड़ी खड़ी कर फिल्मी स्टाइल में शराब की दुकान से शराब खरीद कर चौराहे पर पीने लगे. इतने में पुलिस पहंुच गयी. पुलिस अफसर ने मुखिया की गिरेबान पकड़ कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. मौके पर तीन अन्य शराब पी रहे लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा. सभी को थाने लाया गया. पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज कर रही है. माना जा रहा है कि मुखिया के कद के कारण पुलिस चुप्पी साधने में ही भलाई समझ रही है. वहीं, पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि मुखिया के शराब पीने की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो मामले में कानूनी कार्रवाई की जायेगी.