अधिकार व कर्तव्य को जाने समिति सदस्य

-संकुल संसाधन केंद्र पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण-मास्टर ट्रेनरों ने दीं आवश्यक जानकारियां -गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नियमों से कराया गया अवगतसंवाददाता, कुचायकोटशिक्षा समिति के सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्य से अवगत कराया गया. स्थानीय प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र विनोद मटिहिनियां में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 5:02 PM

-संकुल संसाधन केंद्र पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण-मास्टर ट्रेनरों ने दीं आवश्यक जानकारियां -गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नियमों से कराया गया अवगतसंवाददाता, कुचायकोटशिक्षा समिति के सदस्यों को उनके अधिकार व कर्तव्य से अवगत कराया गया. स्थानीय प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र विनोद मटिहिनियां में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति के साथ-साथ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य से रू-ब-रू कराया गया. प्रशिक्षण शिविर संकुल समन्वयक मो शोहराब अली के द्वारा आयोजित किया गया. इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नियमों से अवगत कराया गया. शिविर में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं ठहराव को लेकर भी जानकारियां दी गयीं. वहीं, मध्याह्न भोजन योजना सहित कई योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में बाल अधिकार के महत्व एवं कार्यान्वयन से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण के लिए 42-42 सदस्यों की तीन टीम बनायी गयी है, जिन्हें तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा, जबकि प्रशिक्षण का समापन 19 फरवरी को बीइओ मीरा कुमारी की अध्यक्षता में होगा. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में वीरेंद्र तिवारी, कमला कांत चौबे थे. संचालक विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक रामकृष्ण सिंह, ललित कुमार तिवारी, मुन्नी प्रकाश मिश्र, नूर आलम अंसारी, प्रभु चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, विनय कुमार तिवारी, रामाधार राय आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version