जाते-जाते गुल खिला सकता है फरवरी का मौसम

हवा में बढ़ी नमी, छिटपुट बूंदाबांदी की आशंकासंवाददाता, गोपालगंजएक के पीछे एक आनेवाले पश्चिमी विक्षोभ के नाते मौसम में अप्रत्याशित बदलाव संभव है. मौसम के जानकारों के अनुसार फरवरी के बाकी दिनों में पूरी तरह साफ मौसम अपवाद ही होगा. यह क्रम मार्च के पहले हफ्ते तक भी जारी रह सकता है. विक्षोभ के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 5:02 PM

हवा में बढ़ी नमी, छिटपुट बूंदाबांदी की आशंकासंवाददाता, गोपालगंजएक के पीछे एक आनेवाले पश्चिमी विक्षोभ के नाते मौसम में अप्रत्याशित बदलाव संभव है. मौसम के जानकारों के अनुसार फरवरी के बाकी दिनों में पूरी तरह साफ मौसम अपवाद ही होगा. यह क्रम मार्च के पहले हफ्ते तक भी जारी रह सकता है. विक्षोभ के ही नाते पिछले दो दिनों से पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश हो रही है. इसका असर उत्तर बिहार के मौसम पर भी होगा. पश्चिम से आनेवाली नमी और ठंडी हवाएं तापमान को बढ़ने नहीं देंगी. पिछले वर्ष भी फरवरी के दूसरे पखवारे में मौसम ने इसी तरह मिजाज बदला था.80 दिन बाद पारा 25 के पार80 दिन बाद अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस डिसे के ऊपर पहुंचा. बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिसे रहा. दिसंबर और जनवरी में अधिकतम तापमान एक भी दिन 24 के ऊपर नहीं गया.12.2 डिसे का न्यूनतम तापमान पिछले दिनों जैसा ही रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने कहा है कि हवा में बढ़ी नमी की मात्रा छिटपुट बूंदाबांदी की वजह भी बन सकती है.

Next Article

Exit mobile version