ट्रेन में नशा खिला कर राजमिस्त्री को लूटा
बैकुंठपुर. छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेन में नशा खिला कर राजमिस्त्री को लूटा गया है. स्थानीय थाने के महुआ गांव निवासी रामनाथ महतो फरीदाबाद से अपने घर लौट रहा था. बेहोशी की हालत में त्रिबिक्रमदेव नगर हॉल्ट पर उतारे युवक को पीएचसी में भरती कराया गया है. सूचना पाकर आये परिजनों ने बताया कि युवक का […]
बैकुंठपुर. छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेन में नशा खिला कर राजमिस्त्री को लूटा गया है. स्थानीय थाने के महुआ गांव निवासी रामनाथ महतो फरीदाबाद से अपने घर लौट रहा था. बेहोशी की हालत में त्रिबिक्रमदेव नगर हॉल्ट पर उतारे युवक को पीएचसी में भरती कराया गया है. सूचना पाकर आये परिजनों ने बताया कि युवक का मोबाइल, पैसा व पास सामान लूट लिया गया है.