शहर में उमड़ी भीड़, पसीना बहाये ट्रॉफिक जवान

परीक्षा को लेकर शहर में बढ़ी चहल-पहलचौक -चौराहों पर तैनात किये गये जवानहोटल और चाय- पान की दुकानों पर उमड़ रही भीड़फोटो-10संवाददाता. गोपालगंजबुधवार से शुरू हुई इंटर परीक्षा के कारण शहर में परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर में जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक के जवानों को पसीने बहाने पड़े. वही परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 6:03 PM

परीक्षा को लेकर शहर में बढ़ी चहल-पहलचौक -चौराहों पर तैनात किये गये जवानहोटल और चाय- पान की दुकानों पर उमड़ रही भीड़फोटो-10संवाददाता. गोपालगंजबुधवार से शुरू हुई इंटर परीक्षा के कारण शहर में परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर में जाम से निबटने के लिए ट्रैफिक के जवानों को पसीने बहाने पड़े. वही परीक्षा केंद्र से लेकर होटल एवं चाय-पान की दुकानों पर भीड़ रही. बुधवार से शुरू हुई इंटर परीक्षा के कारण शहर की आबादी एकाएक 30 हजार से अधिक का इजाफा हो गया है. लोगों की भीड़ और वाहनों की आवाजाही से शहर में जाम का नजारा बना रहा. हालांकि सड़कों पर भीड़ में कशमकश रहा. लेकिन, प्रशासन की रणनीति से लोगों को जाम से जूझना नहीं पड़ा. बुधवार से होने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने शहर के सभी चौक – चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये थे. वही मोबाइल पुलिस दिन भर शहर की गश्ती लगाती रही. इधर परीक्षा प्रारंभ होने के बाद होटलों,चाय और दुकानों पर बिक्री बढ़ने के कारण दुकानों में खुशी व्याप्त थी. वही द्वितीय पाली की परीक्षा में आर्ट्स का विषय होने के कारण दूसरी पाली में भीड़ कम देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version