बायोलॉजी में बल्ले-बल्ले, दर्शनशास्त्र ने रुलाया

प्रथम पाली में परीक्षार्थियों ने प्रश्न को बताया आसान संवाददाता. गोपालगंजबुधवार को इंटर परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों को बायोलॉजी का प्रश्न पत्र मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे. सभी ने कहा कि प्रश्न एकदम आसान है. परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा हॉल से बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे पर विजयी मुस्कान थिरक रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

प्रथम पाली में परीक्षार्थियों ने प्रश्न को बताया आसान संवाददाता. गोपालगंजबुधवार को इंटर परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों को बायोलॉजी का प्रश्न पत्र मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे. सभी ने कहा कि प्रश्न एकदम आसान है. परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा हॉल से बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे पर विजयी मुस्कान थिरक रही थी. कोई इसे आसान बता रहा था, तो कोई कह रहा था कि वही आया है जो मैं पढ़ा हूं. परीक्षार्थियों की मनोदशा देख अभिभावक भी खुश थे. वहीं दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र और हिंदी भाषा की परीक्षा में परीक्षार्थी मायूस दिखे. परीक्षार्थियों ने प्रश्न को कठिन बताया तथा कहा कि यह सिलेबस के बाहर का है.आज होगी भाषा साहित्य की परीक्षागुरुवार को इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में भाषा साहित्य की परीक्षा होगी. इसके अंतर्गत आर्ट के वे सभी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिन्होंने भाषा साहित्य मे हिंदी,भोजपुरी, अंगरेजी, बंगला, उर्दू इत्यादि विषय लिया है. यह परीक्षा 9.45 में प्रारंभ होकर 01 बजे तक चलेगी. वहीं द्वितीय पाली में सभी संकायों के लिए कंप्यूटर साइंस के मल्टीमीडिया विषय की परीक्षा होगी. प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होगी वहीं द्वितीय पाली में अपेक्षाकृत कम रहेगी.

Next Article

Exit mobile version