नवजात को फिर आवारा कुत्तों ने बनाया निवाला

अस्पताल परिसर में बार-बार फेंका जा रहा नवजात मूकदर्शक बना स्वास्थ्य विभाग, नहीं उठा रहा कदम अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा ,मृत था नवजात बच्चा संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर में जीवित नवजात शिशु को फिर फेंकने का मामला सामने आया है. उसे आवारा कुत्तों ने फिर अपना निवाला बनाया. पिछली घटना के बाद भी अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

अस्पताल परिसर में बार-बार फेंका जा रहा नवजात मूकदर्शक बना स्वास्थ्य विभाग, नहीं उठा रहा कदम अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा ,मृत था नवजात बच्चा संवाददाता, गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर में जीवित नवजात शिशु को फिर फेंकने का मामला सामने आया है. उसे आवारा कुत्तों ने फिर अपना निवाला बनाया. पिछली घटना के बाद भी अस्पताल प्रशासक पर इसका असर नहीं पड़ा है. कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अबतक कोई कदम नहीं उठाया. बुधवार की दोपहर आंख अस्पताल की तरफ खटारा एंबुलेंस के पास नवजात शिशु मिला. लोगों के मुताबिक नवजात जीवित था. इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गयी. जब तक अधिकारी मौके पर पहुंचते, तब तक आवारा कुत्त उसे अपना निवाला बना चुके थे. अस्पताल की डाटा ऑपरेटर व प्रभारी मैनेजर खुशबू कुमारी मौके पर पहुंची. तब तक नवजात का आधा हिस्सा कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया था. क्षत-विक्षत शव को बरामद किया गया. थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी. हालांकि इस मामले में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीसी प्रभात ने नवजात को मृत होने पर फेंके जाने की बात बतायी.

Next Article

Exit mobile version