पल-पल की गतिविधियों पर पुलिस की रहेगी नजर
मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से हो रही सघन जांच
रात में भी कोर्ट परिसर में पुलिस की कड़ी निगरानी
गोपालगंज : सावधान! अब कोर्ट परिसर में ‘तीसरी’ आंख का पहरा रहेगा. आपके पल-पल की गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी. कैमरे में कैद वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. आरा कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट के बाद सुरक्षा-व्यवस्था की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. सिविल कोर्ट के मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. मेडल डिटेक्टर से आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच शुरू कर दी गयी है.
मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा बल एक – एक कर लोगों की जांच कर रहे हैं. सघन जांच के बाद न्यायालय परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही जेल से पेशी को लाये जा रहे कैदी पर भी पुलिस को कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. कैदियों के झोले से लेकर शरीर तक की सघन जांच करने के बाद उन्हें कोर्ट परिसर में लाया गया जा रहा है. एसपी अनिल कुमार सिंह ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं.