शिक्षा लोन देने में बैंक की कोताही की शिकायत
बैकुंठपुर : प्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित सेंट्रल बैंक द्वारा शिक्षा लोन देने में कोताही बरतने की बात सामने आ रही है. यहां शिक्षा से लेकर कृषि लोन तक लेने में लाभुकों की नसीहत हो रही है.भगवानपुर गांव के भरत प्रसाद की बेटी प्रिया कुमारी बीटेक की छात्र है. वर्ष 2014 में शिक्षा लोन के […]
बैकुंठपुर : प्रखंड के दिघवा दुबौली स्थित सेंट्रल बैंक द्वारा शिक्षा लोन देने में कोताही बरतने की बात सामने आ रही है. यहां शिक्षा से लेकर कृषि लोन तक लेने में लाभुकों की नसीहत हो रही है.भगवानपुर गांव के भरत प्रसाद की बेटी प्रिया कुमारी बीटेक की छात्र है. वर्ष 2014 में शिक्षा लोन के लिए आवेदन दिया ,लेकिन बैंक द्वारा विसंगति बता कर अबतक लोन से वंचित रखा गया है. इससे उसकी पढ़ाई पर गलत असर पड़ा है.
आर्थिक तंगी से गुजर रहा पान व्यवसायी अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने में पैसों के लिए बैंक का चक्कर लगा रहा है . उधर, सफियाबाद गांव निवासी गुलाम मुस्तफा अली का पुत्र जिशान अली चेन्नई में मेकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा है. उसके परिजनों द्वारा एजुकेशन लोन की मांग की गयी है .