परीक्षा देने पहुंचा मुन्ना भाई, केंद्राधीक्षक ने भगाया

विद्यालय के प्राचार्य का बनाया एडमिट कार्ड मिलाडीइओ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का निर्देश दियाफोटो-15,16संवाददाता, गोपालगंजशहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई दूसरे के नाम पर फर्जी एडमिट कार्ड बनवा कर परीक्षा देने पहुंच गया. केंद्राधीक्षक सुरेश राम की नजर उस पर पड़ी. उचकागांव प्रखंड के जय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:03 PM

विद्यालय के प्राचार्य का बनाया एडमिट कार्ड मिलाडीइओ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का निर्देश दियाफोटो-15,16संवाददाता, गोपालगंजशहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई दूसरे के नाम पर फर्जी एडमिट कार्ड बनवा कर परीक्षा देने पहुंच गया. केंद्राधीक्षक सुरेश राम की नजर उस पर पड़ी. उचकागांव प्रखंड के जय राज प्रसाद तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र सद्दाम हुसैन स्कूल के लेटरपैड पर एडमिट कार्ड बनवा कर परीक्षा देने पहुंचा था. जांच के दौरान पाया गया कि जिस रोल नंबर और रोल कोड पर युवक परीक्षा देने आया है, उसके नाम पर काउंसिल से एडमिट कार्ड जारी है और उस पर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल था. केंद्राधीक्षक ने बिना कार्रवाई किये उसे भगा दिया. इस संबंध में डीइओ अशोक कुमार ने कहा कि प्राचार्य के द्वारा कैसे सत्यापित कर एडमिट कार्ड बनाया गया, मामला काफी गंभीर है. मामले की जांच की जायेगी तथा जिस स्तर पर गलती हुई होगी उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version