अगलगी में पांच घर जल कर राख
बैकंुठपुर . महम्मदपुर थाने के बांसघाट मंसुरिया गांव में आग लगने से पांच घर जल गये. अग्निपीडि़त परिवारों में बिकाउ महतो, मुसम्मात सिंगासनी कुंवर, अखिलेश महतो, भदई महतो तथा किशोर महतो हैं. अंचल कार्यालय को दी गयी सूचना में पांच घरों से सात लाख 50 हजार मूल्य की संपत्ति के नुकसान हानेे की बात बतायी […]
बैकंुठपुर . महम्मदपुर थाने के बांसघाट मंसुरिया गांव में आग लगने से पांच घर जल गये. अग्निपीडि़त परिवारों में बिकाउ महतो, मुसम्मात सिंगासनी कुंवर, अखिलेश महतो, भदई महतो तथा किशोर महतो हैं. अंचल कार्यालय को दी गयी सूचना में पांच घरों से सात लाख 50 हजार मूल्य की संपत्ति के नुकसान हानेे की बात बतायी गयी है. सीओ इंद्रभूषण श्रीवास्तव ने पीडि़त परिवार को राहत सामग्री व राशि मुहैया करायी.