महिला दुकानदार पर हमला कर 50 हजार लूटे
उधार में सामान नहीं देने पर गांव के युवक ने किया हमला महिला के सिर में आयी गंभीर चोट, सदर अस्पताल में भरती फोटो न. 20 – घायल महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.गोपालगंज. नगर थाने के कररिया गांव में उधार में सामान नहीं देने पर युवक ने महिला दुकानदार पर दाब से […]
उधार में सामान नहीं देने पर गांव के युवक ने किया हमला महिला के सिर में आयी गंभीर चोट, सदर अस्पताल में भरती फोटो न. 20 – घायल महिला का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.गोपालगंज. नगर थाने के कररिया गांव में उधार में सामान नहीं देने पर युवक ने महिला दुकानदार पर दाब से हमला कर 50 हजार रुपये लूट लिये. युवक के हमले से महिला के सिर पर गंभीर चोट आयी है. घायल महिला को इलाज के लिए लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. पीडि़त महिला ने गांव के ही युवक पर हमला कर दुकान से पैसा लूटने का आरोप लगाया है. कररिया गांव निवासी किसान महतो की पत्नी गमली देवी गुरुवार की सुबह अपनी किराना दुकान पर बैठी थी, तभी गांव के कुछ युवक दुकान पर पहुंचे. किराना दुकान से उधार में सामान की मांग करने लगे. महिला ने बकाया सामान देने का विरोध किया, जिस पर युवक घर गया और दाब लेकर दुकान पहुंचते ही महिला पर हमला कर दिया. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.