आइसीआइसीआइ बैंक के पास चोरी की बाइक के साथ युवक पकड़ाया
गोपालगंज. शहर के बंजारी रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के समीप गुरुवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गये युवक को पुलिस हिरासत में लेकर नगर थाना लायी. गिरफ्तार युवक नगर थाने के अरार गांव निवासी रेयाज साईं बताया गया है. नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया […]
गोपालगंज. शहर के बंजारी रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के समीप गुरुवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गये युवक को पुलिस हिरासत में लेकर नगर थाना लायी. गिरफ्तार युवक नगर थाने के अरार गांव निवासी रेयाज साईं बताया गया है. नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आंबेडकर चौक के पास से पूर्व में दो बाइकों की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बंजारी रोड में बैंक के समीप छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये युवक के पास से चोरी की बाइक और मास्टर चाबी बरामद की गयी है. पुलिस गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ कर रही है.