फर्जी डिग्री का कमाल : मैट्रिक पास बना डॉक्टर !
बगैर डिग्री के नर्सिग होम में मरीजों का इलाज कर रहे वैसे चिकित्सकों को कार्रवाई के लिए चिह्न्ति किया गया है, जिनके पास मेडिकल डिग्री नहीं है. सिविल सजर्न ने कार्रवाई के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया है. पकड़े गये चिकित्सक के खिलाफ न सिर्फ प्राथमिकी होगी, बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी […]
बगैर डिग्री के नर्सिग होम में मरीजों का इलाज कर रहे वैसे चिकित्सकों को कार्रवाई के लिए चिह्न्ति किया गया है, जिनके पास मेडिकल डिग्री नहीं है. सिविल सजर्न ने कार्रवाई के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया है. पकड़े गये चिकित्सक के खिलाफ न सिर्फ प्राथमिकी होगी, बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा सकता है.
गोपालगंज : आपने फिल्म में ही मुन्ना भाई एमबीबीएस को देखा होगा. यहां तो कई मुन्ना भाई डॉक्टर लोगों के जीवन से खेल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हथुआ में सामने आया है. मैट्रिक पास कर फर्जी डिग्री तैयार कर एमबीबीएस बन गया. हथुआ बाजार में क्लिनिक खोल कर मरीजों का इलाज करने लगा. यहां तक की ऑपरेशन और प्रसव कराने में भी पीछे नहीं था. इस बीच हथुआ के सामाजिक कार्यकर्ता मो वसीम ने सिविल सजर्न से आरटीआइ के जरिये इस डॉक्टर की पूरी जानकारी मांगी. जब मामला सिविल सजर्न के पास पहुंचा, तो आनन-फानन में जांच करायी गयी. जांच में चिकित्सक केशव कुमार सिंह ने अल्टरनेट मेडिकल काउंसेलिंग का एमबीबीएस प्रमाणपत्र दिखाया, जो वैध नहीं था.
डॉक्टर के पास मैट्रिक के अलावा अन्य किसी प्रकार की डिग्री नहीं थी. पूरे मामले की जांच करने के बाद हथुआ के चिकित्सा पदाधिकारी को एफआइआर कराने के आदेश दिये गये हैं. सीएस की कार्रवाई की भनक लगने के बाद फर्जी चिकित्सक क्लिनिक बंद कर फरार हैं. डॉक्टर के क्लिनिक बंद होने के बाद अबतक एक दर्जन से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसके कारण उनके मरीजों की हालत बिगड़ गयी थी.