मांझी ने देर से लिया सही फैसला : राजद

संवाददाता. गोपालगंजमांझी का इस्तीफा देर से लिया गया सही फैसला है. उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. दो सप्ताह तक चला बिहार में राजनीतिक ड्रामे के जिम्मेवार भाजपा और राज्यपाल है. राजद के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कहा कि बिहार भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 4:03 PM

संवाददाता. गोपालगंजमांझी का इस्तीफा देर से लिया गया सही फैसला है. उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. दो सप्ताह तक चला बिहार में राजनीतिक ड्रामे के जिम्मेवार भाजपा और राज्यपाल है. राजद के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने कहा कि बिहार भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को मांझी का कान फूंक-फूंक कर घर में ही फूट करवा दिया. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पूरे राजनीतिक ड्रामा से भाजपा की पोल खुल गयी है. इस अवसर पर अरविंद कुमार पप्पू,महंत सत्यदेव दास,मिंटू ,दुर्गेश कुशवाहा, हरेंद्र कुमार, राजा राम मांझी, सविंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version