कोर्ट में पॉकेट मारी कर रहे युवक को लोगों ने बेरहमी से पीटा
लोगों ने पीट कर नगर थाना के पुलिस को सौंपा फोटो न. 10 गोपालगंज. कोर्ट परिसर में वकील की जेब पर हाथ साफ कर रहे युवक को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया और जम कर पिटाई कर दी. आरोपित युवक को बाद में पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस हिरासत में आया युवक नगर थाने […]
लोगों ने पीट कर नगर थाना के पुलिस को सौंपा फोटो न. 10 गोपालगंज. कोर्ट परिसर में वकील की जेब पर हाथ साफ कर रहे युवक को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया और जम कर पिटाई कर दी. आरोपित युवक को बाद में पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस हिरासत में आया युवक नगर थाने के दरगाह मोहल्ले का निवासी आजाद मियां बताया गया है. नगर थाने की पुलिस युवक से गहन पूछताछ करने में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर कोर्ट परिसर में भीड़ थी. अधिवक्ता मुकदमें की पैरवी करने न्यायालय में जा रहे थे. तभी मुख्य गेट के समीप अधिवक्ता के पॉकेट से युवक रुपये निकालने लगा. इस पर लोगों की नजर पड़ी. युवक को रंगेहाथ लोगों ने दबोच लिया. उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इधर, सूचना पाकर सदर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, नगर थाना के दारोगा प्रवीण कुमार मौके पर पहुंच गये. पुलिस अधिकारियों ने युवक को हिरासत में लेकर थाने लायी. पुलिस युवक से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि इसके साथ गिरोह में अन्य युवक भी शामिल है. जो सार्वजनिक स्थलों पर पॉकेटमारी की घटना को अंजाम दे रहे है. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस युवक के परिजनों से भी पूछताछ करेगी. गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.