मंात्रमंडल में मिले जिले को सम्मान

गोपालगंज. जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को राजभवन द्वारा सरकार बनाने हेतु हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री इस बार मंत्री मंडल में होने वाले विस्तार में गोपालगंज को भी स्थान दें. जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य केशव प्रसाद की अध्यक्षता में नगर की राजवाही कॉलोनी में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

गोपालगंज. जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को राजभवन द्वारा सरकार बनाने हेतु हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री इस बार मंत्री मंडल में होने वाले विस्तार में गोपालगंज को भी स्थान दें. जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य केशव प्रसाद की अध्यक्षता में नगर की राजवाही कॉलोनी में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. बैठक में छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष अभय पांडेय और पूर्व प्रधान महासचिव पंकज सिंह राणा ने कहा कि विगत दिनों से राजनीति में छाये बादल साफ हो चुके हैं. वर्षों से यह जिला बिहार मंत्रिमंडल में उपेक्षित रहा है. यहां का कोई विधायक मंत्री नहीं बना. सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि होनेवाले मंत्रिमंडल विस्तार में जिले के विधायकों को शामिल किया जाये. बैठक में हसीब अख्तर खान, आदित्य सिंह, प्रिंस कुमार, गोपेश्वर कुमार, कुमार गौरव, मुकेश पांडेय, रितेश सिंह, रामपाल प्रसाद, श्रीभगवान शर्मा, सुनील सिंह, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे.जदयू कार्यकर्ताओं ने बांटीं मिठाइयांगोपालगंज. जीतन राम मांझी द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जदयू कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं. मांझा में प्रमोद कुमार पटेल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कहा कि मांझी के साथ भाजपा का भी चेहरा उजागर हुआ है. यह साबित हो गया है कि बिहार नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ही आगे बढ़ेगा. मौके पर सुनील बारी, अशोक कुमार, राजेश प्रसाद, ऐनुल हक, जनक देव सिंह, योगेंद्र प्रसाद, दिलीप प्रसाद, श्रीकांत सिंह, उपेंद्र सिंह, संतोष सिंह, शंभु गिरि, शिवजी सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किये.

Next Article

Exit mobile version