नहीं लगा कृषि कैंप, किसान लौटे

-प्रखंडों में नहीं हुई कैंप की व्यवस्था-सभी प्रखंडों में एक साथ लगना था कैंप -बांटे जाने थे उर्वरक रसायन संवाददाता, गोपालगंजजिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष कैंप लगाने की योजना पहले ही दिन फ्लॉफ हो गयी. घोषणा के बावजूद आधा दर्जन से अधिक प्रखंडों में कैंप का आयोजन नहीं हो सका. नतीजतन किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

-प्रखंडों में नहीं हुई कैंप की व्यवस्था-सभी प्रखंडों में एक साथ लगना था कैंप -बांटे जाने थे उर्वरक रसायन संवाददाता, गोपालगंजजिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष कैंप लगाने की योजना पहले ही दिन फ्लॉफ हो गयी. घोषणा के बावजूद आधा दर्जन से अधिक प्रखंडों में कैंप का आयोजन नहीं हो सका. नतीजतन किसान चलते बने. गौरतलब है कि सभी प्रखंडों मे विशेष कृषि कैंप का आयोजन कर किसानों को जींक जिप्सम, कीटनाशी तथा खर-पतवार नाशी रसायन उपलब्ध कराना था. साथ ही जिले के छह प्रखंडों में दियारे मंे सब्जी की खेती के लिए बीज वितरित करना था. इसके साथ ही किसानों का निबंधन करने के साथ कृषि संबंधी जानकारी एवं समस्याओं का समाधान करना था. इसके लिए विभाग ने शनिवार से कैंप लगाने की घोषणा की थी. लेकिन, एक आध प्रखंडों को छोड़ कर बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, गोपालगंज सदर किसी भी प्रखंड में कैंप नहीं लगा. यदि कहीं कैंप लगा भी, तो कोरम बन कर रह गया. हद तो यह है कि प्रखंडों में किसानों को कैंप की जानकारी देनेवाला कर्मी भी उपलब्ध नहीं था. क्या कहते हैं अधिकारीसामान उपलब्ध होने में देरी एवं तकनीकी कारणों से पांच प्रखंडों में कैंप नहीं लग सका. सारी व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं. सोमवार से सभी प्रखंडों में कैंप में विधिवत काम होगा. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. डॉ, रवींद्र सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version