फर्जी डॉक्टर को भेजा गया जेल
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के महैचा बदरजिमी बाजार में काफी समय से चल रहे एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अरविंद कुमार शर्मा फुलवरिया थाना क्षेत्र क ा रहनेवाला है. वह महैचा बदरजिमी बाजार में लोगों का इलाज करता था. जांच के […]
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के महैचा बदरजिमी बाजार में काफी समय से चल रहे एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अरविंद कुमार शर्मा फुलवरिया थाना क्षेत्र क ा रहनेवाला है. वह महैचा बदरजिमी बाजार में लोगों का इलाज करता था. जांच के दौरान उसके क्लिनिक में कई आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद उचकागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामलखन प्रसाद ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तब से ही पुलिस उक्त डॉक्टर की तलाश कर रही थी.