बाल पंजी संधारण में शिक्षकों के छूट रहे पसीने

बैकुंठपुर. प्रखंड की 22 पंचायतों में बाल पंजी संधारण के लिए शिक्षकों के पसीने छूट रहे हंै. शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए जो तिथि निर्धारित की गयी थी, उसके अनुरूप अन्य प्रखंडों से जब कार्य संपादन की खबर मिली, तक जाकर बीआरसी पर नीद खुली है. एक तरफ शनिवार तक बाल पंजी शिक्षकों को दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

बैकुंठपुर. प्रखंड की 22 पंचायतों में बाल पंजी संधारण के लिए शिक्षकों के पसीने छूट रहे हंै. शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए जो तिथि निर्धारित की गयी थी, उसके अनुरूप अन्य प्रखंडों से जब कार्य संपादन की खबर मिली, तक जाकर बीआरसी पर नीद खुली है. एक तरफ शनिवार तक बाल पंजी शिक्षकों को दी गयी है, वहीं दूसरी तरफ अविलंब संधारण का दबाव बनने लगा है. शिक्षकों की सूनें, तो अफरातफरी में गलती होने की आशंका प्रबल है. हालत यह है कि बाल पंजी संधारण कार्य में बैकुंठपुर पिछड़ गया है. बीआरसी सत्यदेव प्रसाद का दबाव शिक्षकों पर निरंतर जारी है. पूछने पर बीआरसीसी द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर संधारण कार्य कर लिया जायेगा.