काकड़कुंड मंे आंगनबाड़ी सेविका के चयन में हंगामा
आमसभा के स्थल बदले जाने पर नाराज हुए ग्रामीणनगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर शांत कराया मामलाफोटो-24-गोपालगंज. सदर प्रखंड के काकड़कुंड कर्मशाला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के चयन के लिए आयोजित आमसभा के स्थल बदले जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. नाराज ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची सीडीपीओ चंदना […]
आमसभा के स्थल बदले जाने पर नाराज हुए ग्रामीणनगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर शांत कराया मामलाफोटो-24-गोपालगंज. सदर प्रखंड के काकड़कुंड कर्मशाला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के चयन के लिए आयोजित आमसभा के स्थल बदले जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. नाराज ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची सीडीपीओ चंदना माधव को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्थिति पल भर मे बिगड़ने लगी. सीडीपीओ ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों को शांत कराया. ग्रामीणों का आरोप था कि अभिषेक कुमार की पत्नी गुडि़या कुमारी ने सेविका पद के लिए आवेदन दिया था. मेधा सूची में उसका नाम प्रकाशित हुआ. चयन में तीन लाख रुपये लेने के बाद आमसभा का स्थल बदला गया, जबकि पोषक क्षेत्र में आमसभा कराने का प्रावधान था. इंस्पेक्टर ने इस मामले में सीडीपीओ चंदना माधव से बात करने के बार स्पष्ट किया कि आप सभी ग्रामीण यहां मौजूद हंै. आप लोग चयन करंे कि किसे सेविका के लिए उचित होगा. प्रशासन की मुस्तैदी के बीच देर शाम को सेविका का चयन प्रक्रिया को संपन्न कराया गया.