आरडीडी के आदेश पर भारी है मनमानी

शिक्षकों के तबादला पर लगाये गये है रोकशिक्षा विभाग कर रहा तबादलासंवाददाता. गोपालगंजशिक्षा विभाग में बाबुओं की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रहा. आरडीडी ने बेशक शिक्षकों के तबादला पर रोक लगा दिया है. लेकिन शिक्षकों को तबादला आरडीडी के अनुमोदन की प्रत्याशा में धड़ा धड़ा की जा रही है. अब तक सदर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

शिक्षकों के तबादला पर लगाये गये है रोकशिक्षा विभाग कर रहा तबादलासंवाददाता. गोपालगंजशिक्षा विभाग में बाबुओं की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रहा. आरडीडी ने बेशक शिक्षकों के तबादला पर रोक लगा दिया है. लेकिन शिक्षकों को तबादला आरडीडी के अनुमोदन की प्रत्याशा में धड़ा धड़ा की जा रही है. अब तक सदर प्रखंड मंे 4 शिक्षकों का तबादला किया गया है. इस तबादला को लेकर कई सवाल खड़े हो गये है. सच तो यह है कि अधिकारियों को इसका जानकारी तक नहीं है. बाबू तबादला के खेल में लगे हुए है. बता दे कि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण ने शिक्षा विभाग के द्वारा किये गये तबादले पर अपने पत्रांक 1022 दिनांक 24/12/2014 के आलोक में रद करते हुए स्थानांतरित शिक्षकों को मूल विद्यालय में विरमित करने की आदेश दी गयी थी. जिसके सदर प्रखंड के बीइओ के पत्रांक 22 ,दिनांक 14 फरवरी 2015 से संजीदा खातून को मक्तब इस्लामिया गोपालगंज में कार्य के लिए विरमित किया गया. जिस पर रोक लगाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 479 दिनांक 19/2/2015 से उसी स्थानांतरित विद्यालय में बने रहने का आदेश दिया गया. जबकि उसी तरह अरविंद कुमार से उत्क्रमित मध्य स्कूल गम्हरिया से उत्क्रमित मध्य स्कूल पतहरा किया गया था. जिसे डीपीओ ने अपने पत्रांक 400 दिनांक 10 फरवरी 2014 के जरिये स्थगित कर दी है. उसी तरह रवि शेखर सिंह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजोखर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय ख्वाजेपुर किया गया था उन पर भी रोक लगा दी गयी. इस संबंध में डीएम कृष्ण मोहन ने बताया की पूरे मामले की जांच कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version