पटना चलो की तैयारी में जुटा रसोइया संघ

28 फरवरी को राज्यस्तरीय रैली को सफल बनाने का लिया संकल्पथावे प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक फोटो न.16संवाददाता.गोपालगंजपटना चलो की तैयारी में जिला रसोइया संघ जुट गया है. रविवार को थावे प्रखंड मुख्यालय के होमगार्ड मैदान में रसोइया संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता ब्रजेश बैठा ने की. बैठक में अधिक-से-अधिक संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:03 PM

28 फरवरी को राज्यस्तरीय रैली को सफल बनाने का लिया संकल्पथावे प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक फोटो न.16संवाददाता.गोपालगंजपटना चलो की तैयारी में जिला रसोइया संघ जुट गया है. रविवार को थावे प्रखंड मुख्यालय के होमगार्ड मैदान में रसोइया संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता ब्रजेश बैठा ने की. बैठक में अधिक-से-अधिक संख्या में 28 फरवरी को पटना चलने का निर्णय लिया गया, ताकि राष्ट्रीय एमडीएम रसोइया फ्रंट के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय रैली को सफल बनाया जा सके. रसोइया अपना मानदेय बढ़ाने, नियमित मानदेय भुगतान, स्थायी सेवा ,पोशाक,एवं बीमा कराये जाने की मांग को लेकर रसोइया संघ ने राज्यस्तरीय रैली में शामिल होने का निर्णय लिया है. इस मौके पर कलावती देवी, फैदार राम, मुकेश कुमार यादव, सकलदेव शर्मा, बसंती देवी, विंदा देवी, मंशा देवी, समीर बानी खातून, रवींद्र, बलराम साह, श्रीकृष्ण राउत, हरेंद्र सिंह, सविता, सुनीता देवी, तेतरी देवी, ललिता देवी, आरती देवी, गीता देवी, कंकेश्वर पाठक, ज्ञांती देवी, सुनरपति देवी, आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version