लखनऊ आर्मी ने समस्तीपुर रेल को हराया
विधायक इंद्रदेव मांझी ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन यूपी, बंगाल, मुंबई और नेपाल की टीम भी होगी शामिल फोटो न. 24संवाददाता. भोरे गांधी स्मारक हाइ स्कूल के खेल मैदान में आयोजित स्व बाबू विद्या सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में लखनऊ आर्मी की टीम ने समस्तीपुर रेल टीम को 6-0 से हरा […]
विधायक इंद्रदेव मांझी ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन यूपी, बंगाल, मुंबई और नेपाल की टीम भी होगी शामिल फोटो न. 24संवाददाता. भोरे गांधी स्मारक हाइ स्कूल के खेल मैदान में आयोजित स्व बाबू विद्या सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में लखनऊ आर्मी की टीम ने समस्तीपुर रेल टीम को 6-0 से हरा दिया. उद्घाटन मैच के बाद लखनऊ आर्मी की टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया. इसके पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ भोरे विधायक डॉ इंद्रदेव मांझी, बीडीओ उमेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख कलावती देवी ने किया. खिलाडि़यों से परिचय लेने के बाद टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. लखनऊ आर्मी एक तरफ मैन पर कब्जा जमाया. मैच के पहले हाफ में लखनऊ आर्मी की टीम ने 4-0 से बढ़त बनायी. इसके बाद दूसरे हाफ में दो और गोल दाग कर मैच में जीत हासिल कर ली. फाइनल मुकाबला सात मार्च को खेला जायेगा. टूर्नामेंट के आयोजक अरुण कुमार मिश्र, सचिव विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में नेपाल, बंगाल, यूपी समेत कई राज्यों की टीम शामिल होगी. सोमवार को पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू तथा कोलकाता के बीच खेला जायेगा. टूर्नामेंट का संचालन अखिलेश कुमार पांडेय ने किया. इस मौके पर गांधी स्मारक हाइ स्कूल के प्राचार्य डॉ राज नारायण राय के अलावे काफी संख्या में खेल प्रेमी शामिल थे.