बरौली में कुव्यवस्था के बीच शुरू हुआ पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम

शाम को समीक्षा बैठक में नहीं आते अधिकारी कर्मियों के भरोसे चल रहा पल्स पोलियो अभियान संवाददाता. बरौली राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान कार्यक्रम बरौली प्रखंड में कुव्यवस्था के बीच रविवार को शुरू हुआ. सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों को जहां पोलियोरोधी खुराक पिलायी गयी. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर के बाद पोलियो उन्मूलन कार्यक्र म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:03 PM

शाम को समीक्षा बैठक में नहीं आते अधिकारी कर्मियों के भरोसे चल रहा पल्स पोलियो अभियान संवाददाता. बरौली राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान कार्यक्रम बरौली प्रखंड में कुव्यवस्था के बीच रविवार को शुरू हुआ. सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों को जहां पोलियोरोधी खुराक पिलायी गयी. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर के बाद पोलियो उन्मूलन कार्यक्र म की मॉनीटरिंग में तैनात अधिकारी गायब हो गये. यहां तक की समीक्षा बैठक भी नहीं की गयी. जबकि डीएम के मुताबिक प्रखंड स्तर पर हर रोज प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को बैठक कर पोलियो अभियान की समीक्षा करनी है. रविवार की शाम पांच बजे प्रखंड मुख्यालय में बैठ बुलायी गयी. पोलियो अभियान में तैनात सुपरवाइजर तथा बाल विकास परियोजना विभाग के दो सुपरवाइजर बैठक में पहुंची. लेकिन, बीडीओ और चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे सीडीपीओ नहीं पहुंची. पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग नहीं की गयी. इस संबंध में बरौली के बीडीओ कुमार प्रशांत से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. होगी जांच : सीएस बरौली में पोलियो कार्यक्रम में कुव्यवस्था होने तथा शाम को समीक्षा बैठक नहीं करने के मामले में सीएस डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. हर प्रखंड में पोलियो अभियान कार्यक्रम की समीक्षा करनी है.

Next Article

Exit mobile version