7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ऑनलाइन कराएं रसोई गैस की बुकिंग (असंपा)

गैस एजेंसी में जाने से मिलेगी छुटकारा 24 घंटे चालू रहेगी ऑनलाइन नंबर 72 घंटे में दरवाजे पर पहुंचेगा रसोई गैसफोटो न. 18संवाददाता. गोपालगंज अब रसोई गैस की बुकिंग कराने के लिए गैस एजेंसियों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेंगे. इंडेन गैस के उपभोक्ता ऑनलाइन गैस का नंबर लगा सकते है. शहर के अरार […]

गैस एजेंसी में जाने से मिलेगी छुटकारा 24 घंटे चालू रहेगी ऑनलाइन नंबर 72 घंटे में दरवाजे पर पहुंचेगा रसोई गैसफोटो न. 18संवाददाता. गोपालगंज अब रसोई गैस की बुकिंग कराने के लिए गैस एजेंसियों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेंगे. इंडेन गैस के उपभोक्ता ऑनलाइन गैस का नंबर लगा सकते है. शहर के अरार मोड़ स्थित उमर इडेन गैस एजेंसी ने जिले में पहली बार ऑनलाइन नंबर लगाने की सुविधा शुरू की है. गैस उपभोक्ता नंबर लगाने के लिए अपने मोबाइल से भी एसएमएस कर सकते है. गैस एजेंसी ने उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन नंबर जारी किया है. जो उपभोक्ताओं के लिए काफी आसान है. नंबर लगाने के लिए उपभोक्ता अंगरेजी में ‘आइ ओ सी’ लिख कर अपना कंजुमर नंबर के साथ मो. 9708024365 पर एसएमएस कर सकते है. मैसेज करते ही आपके नंबर लगने के बाद रिटर्न एसएमएस आयेगा. जो पूरी तरह से प्रमाणित करेगा कि आपके रसोई गैस का नंबर लग चुका है. तीन दिनों के बाद आपके दरवाजे पर रसोई गैस पहुंच जायेगा. जिले में पहली बार ऑनलाइन रसोई गैस का नंबर लगाने का काम उमर गैस एजेंसी ने किया है. गैस एजेंसी के संचालक मो. सरीद ने बताया कि उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानियों को दखते हुए रसोई गैस का नंबर ऑनलाइन लगाने के लिए पहल की गयी है. चौबीस घंटे ऑनलाइन नंबर लगाये जा सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें