सूअरों की मौत, कई लोग बीमार

गोपालगंज : शहर के वीआइपी इलाके में एकाएक दर्जन भर सूअरों की मौत होने से लोग सहम गये हैं. सूअरों के मरने के बाद दरुगध से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गयी है. मोहल्ले के कई लोग बीमार हो चुके हैं. सड़क किनारे पड़े जानवरों के शव स्वाइन फ्लू की आशंका बढ़ा रही है. बीमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 4:48 AM
गोपालगंज : शहर के वीआइपी इलाके में एकाएक दर्जन भर सूअरों की मौत होने से लोग सहम गये हैं. सूअरों के मरने के बाद दरुगध से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गयी है. मोहल्ले के कई लोग बीमार हो चुके हैं. सड़क किनारे पड़े जानवरों के शव स्वाइन फ्लू की आशंका बढ़ा रही है.
बीमार लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने जांच नहीं करायी है. नगर के वार्ड 26 में स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास सूअरों को मरने के बाद फेंका गया है. एक दो नहीं दर्जन भर की संख्या में मृत सूअर पड़े हैं.
मोहल्लावासियों की माने, तो एक सप्ताह से सूअरों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ है. लगातार एक-एक कर सूअरों की मौत हो रही है. प्रशासन ने अबतक इस पर जांच करने के लिए पहल नहीं की है. वहीं बीमार मोहल्ले के लोगों की इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया है. इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच कराने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version