गोपालगंज. मनचलों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो अनजान नंबरों पर कॉल करता है. जब कॉल महिला या युवती रिसीव करती है, तो फिर शुरू हो जाता है अश्लील कॉल व एसएमएस का सिलसिला. मीरगंज के दो संपन्न परिवारों की महिलाएं अश्लील कॉल से परेशान हैं. इससे आजिज आकर वह पुलिस के पास पहुंच गयीं. पीडि़त महिलाओं ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर अक्सर अश्लील कॉल आता है. उसे फटकारा, फिर भी उसमें सुधार नहीं आया. अनजान शख्स अश्लील बातें करता है और एसएमएस भेजता है. जब परिवार जन उसे फोन करते हैं, तो वह गाली-गलौज देने लगता है. दूसरी शिकायत भी थाना नगर क्षेत्र के हजियापुर की है. यहां रहनेवाली संपन्न परिवार की बहू के मोबाइल फोन पर भी अश्लील कॉल आ रहा है. इससे पूरा परिवार परेशान है. कॉल करनेवाला अपना नाम नहीं बताता है. दोनों मामलों में पुलिस अब सर्विलांस की मदद ले रही है, ताकि कॉल करनेवालों के बारे में पता लगाया जा सके.शोहदे को पीटासोमवार की दोपहर में कोचिंग से घर जा रही छात्रा पर एक युवक ने फब्तियां कस दीं. इस पर छात्रा के भाई ने युवक की पिटाई कर दी. शहर के मिंज स्टेडियम के समीप कोचिंग से लौटने के दौरान छात्रा को देख एक बाइक सवार ने फब्तियां कसनी शुरू कर दीं. संयोग से छात्रा का भाई अपने दोस्त के साथ वहां से निकल रहा था. भाई ने शोहदे की जम कर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद युवक भग निकला. लोग अभी कुछ समझ पाते कि मामला खत्म हो गया. युवक जंगलिया का रहनेवाला था.
अनजान शख्स, अश्लील कॉल
गोपालगंज. मनचलों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो अनजान नंबरों पर कॉल करता है. जब कॉल महिला या युवती रिसीव करती है, तो फिर शुरू हो जाता है अश्लील कॉल व एसएमएस का सिलसिला. मीरगंज के दो संपन्न परिवारों की महिलाएं अश्लील कॉल से परेशान हैं. इससे आजिज आकर वह पुलिस के पास पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement