महाजाम से रुकी शहर की रफ्तार

सड़कों पर रेंगती रही गाडि़यां एसएससी की परीक्षा को लेकर उमड़ी भीड़फोटो-1गोपालगंजसोमवार को लगे महाजाम ने शहर की रफ्तार रोक दी. जाम में फंसे लोग रेंगते रहे. महिलाओं की गोद में बच्चे चिल्लाते रहे. शहर में सोमवार को जाम लगने का सिलसिला डेढ़ वर्षों से जारी है. इस सोमवार को शहर को जाम से सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:03 PM

सड़कों पर रेंगती रही गाडि़यां एसएससी की परीक्षा को लेकर उमड़ी भीड़फोटो-1गोपालगंजसोमवार को लगे महाजाम ने शहर की रफ्तार रोक दी. जाम में फंसे लोग रेंगते रहे. महिलाओं की गोद में बच्चे चिल्लाते रहे. शहर में सोमवार को जाम लगने का सिलसिला डेढ़ वर्षों से जारी है. इस सोमवार को शहर को जाम से सामना करना पड़ा. सामान्य दिनों की तरह आनेवाली भीड़ के अलावा एसएससी की परीक्षा के कारण शहर में एकाएक भीड़ उमड़ पड़ी. नतीजतन शहर की सड़कों पर चलाना मुश्किल हो गया. सर्वाधिक लंबा जाम अरार मोड़ से राजेंद्र बस स्टैंड तक लगा. आंबेडकर चौक से लेकर पोस्ट ऑफिस मोड़, सुबास चौक पूरे दिन जाम रहा. व्यवस्था पर भारी पड़ा जामशहर में जाम से निबटने के लिए प्रत्येक चौराहे पर प्रशासन ने पुलिस बल और ट्रैफिक जवान को तैनात किया था. मोबाइल पुलिस की भी तैनाती की गयी थी, लेकिन भीड़ व्यवस्था पर भारी पड़ी. इस संबंध में एसडीओ रेयाज अहमद खां ने कहा कि एसएससी परीक्षा को लेकर शहर में भीड़ थी. सभी चौक – चौराहे पर जाम से निबटने की व्यवस्था की गयी थी. सड़क पर भारी भीड़ रही, लेकिन जाम की स्थिति ज्यादा देर नहीं रही.

Next Article

Exit mobile version