जिले के दो शिक्षकों को पूर्व डीजीपी ने किया सम्मानित

गोपालगंज. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हॉल मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमाएल अहमद ने की. पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने जिले के दो प्राइवेट शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:03 PM

गोपालगंज. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हॉल मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमाएल अहमद ने की. पूर्व डीजीपी अभ्यानंद ने जिले के दो प्राइवेट शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिन दो प्राइवेट स्कूल संचालकों को सम्मानित किया गया, उनमें डॉ नंदी ग्रेस इंगलिश स्कूल की प्राचार्या डॉ एलोरा नंदी तथा पोपुलर स्कूल के निदेशक मो कैसर सिद्दीकी शामिल हैं. सेमिनार में गोपालगंज एसोसिएशन के सचिव हसनैन अख्तर, जेनरल सेक्रेटरी डॉ नीना कुमार, रीजनल डायरेक्टर एनआइ ओज, संजीवन सिन्हा, उपाध्यक्ष फादर जैकब, अरविंद सिन्हा, अशोक शर्मा, रमेश राय ,तनवीर अहमद, गौतम कुमार, शारिक अहमद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version