फ्लू के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित
गोपालगंज. देश में विभिन्न प्रदेशों में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप का देखते हुए नगर के मॉडर्न इंटरनेशनल एकेडमी में इस बीमारी को लेकर विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्यालय के निदेशक अविनाश कुमार ने बच्चों के बीच स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी के लक्षण एवं उसके बचाव के तरीके बताये. उन्होंने कहा कि […]
गोपालगंज. देश में विभिन्न प्रदेशों में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप का देखते हुए नगर के मॉडर्न इंटरनेशनल एकेडमी में इस बीमारी को लेकर विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्यालय के निदेशक अविनाश कुमार ने बच्चों के बीच स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी के लक्षण एवं उसके बचाव के तरीके बताये. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए बच्चे खांसते व छींकते समय रूमाल का इस्तेमाल करंे. कम-से-कम 5-6 लीटर पानी दिन भर में पीयें, धूप में कम खेलना तथा साफ – सफाई पर विशेष ध्यान देने की बातें उन्होंने कहीं. उन्होंने इसका लक्षण तेज बुखार, खांसी वदन में दर्द तथा थकान होने पर तुरंत मेडिकल जांच कराने की भी बात कही. बच्चों को इसके तहत कई आवश्यक बातों की भी जानकारी दी गयी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित कई लोग थे.