थ्री इन वन सर्विस का विधायक ने किया उद्घाटन
फोटो 10उचकागांव. जिले में पहली बार थ्री इन वन सर्विस का उद्घाटन हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक इस तरह की व्यवस्था नहीं है, जहां एक समय में तीन सेवाएं दी जा सके. मौका था अमठा भूवन गांव में रॉयल इंटरप्राइजेज के […]
फोटो 10उचकागांव. जिले में पहली बार थ्री इन वन सर्विस का उद्घाटन हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक इस तरह की व्यवस्था नहीं है, जहां एक समय में तीन सेवाएं दी जा सके. मौका था अमठा भूवन गांव में रॉयल इंटरप्राइजेज के टॉप वन ब्यूटी पार्लर के उद्घाटन का. उन्होंने उद्घाटन के बाद इस कंपनी द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं पर भी विधिवत चर्चा की. संस्था के प्रबंधक सुभाष सिंह ने बताया कि रॉयल इंटरप्राइजेज को चेन्नई के तर्ज पर बनाया गया है. यहां आनेवाले ग्राहकों को कम समय में ही एक साथ तीन सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. मौके पर पूर्व मुखिया शंभु शरण सिंह, कमलेश कुमार सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ ललन राय, बबलू मिश्र, डबलू सिंह, मुन्ना बाबू, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, मोहन जी प्रसाद आदि मौजूद थे.