हथुआ अनुमंडल में आठ एक्सचेंज डीजल के अभाव में ठप

बीएसएनएल ने पैसे के अभाव में रोकी डीजल आपूर्तिखर्च 11 लाख का, आय पांच लाख से भी कमसंवाददाता भोरेहथुआ अनुमंडल में बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए एक निराशाजनक खबर है. अनुमंडल के आठ टेलीफोन एक्सचेंजों की डीजल आपूर्ति बंद कर दी गयी है. विभाग के इस कदम से भले ही बीएसएनएल का घाटा कम हो, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

बीएसएनएल ने पैसे के अभाव में रोकी डीजल आपूर्तिखर्च 11 लाख का, आय पांच लाख से भी कमसंवाददाता भोरेहथुआ अनुमंडल में बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए एक निराशाजनक खबर है. अनुमंडल के आठ टेलीफोन एक्सचेंजों की डीजल आपूर्ति बंद कर दी गयी है. विभाग के इस कदम से भले ही बीएसएनएल का घाटा कम हो, लेकिन कंपनी के उपभोक्ता काफी परेशान दिख रहे हैं. कंपनी के अधिकारियों द्वारा घाटा कम करने के इस कदम से उपभोक्ताओं पर क्या असर होगा. इसकी फिक्र अधिकारियों को नहीं है. सबसे बड़ा आश्चर्य तो यह है कि एक माह में 11 लाख रुपये का डीजल फूं कने वाले एक्सचेंज की मासिक आय पांच लाख से भी कम है. ऐसे में बीएसएनएल के सामने काफी बड़ी समस्या है. बता दें कि हथुआ अनुमंडल में जिन एक्सचेंजांे की डीजल आपूर्ति बंद कर दी गयी है, उनमें हथुआ, बरई पट्टी, फुलवरिया, मिश्र बतराहा, भोरे, मुसहरी, पंचदेवरी एवं विजयीपुर शामिल हैं. बीएसएनएल के आंकड़ों के मुताबिक भोरे के टेलीफोन एक्सचेंज से लैंडलाइन का कनेक्शन सिर्फ 15 उपभोक्ताओं को ही है. जिनमें अधिकतर कनेक्शन बैंकों को दिया गया है. भोरे में लगे मोबाइल बीटीएस टावर पर फिलहाल 100 से भी कम उपभोक्ता जुड़े है. बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक विभाग में पैसे की कमी के कारण डीजल आपूर्ति बंद की गयी है. हथुआ के जेटीओ विपिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 16 फरवरी से डीजल आपूर्ति बंद की गयी है. अब सारी व्यवस्था बिजली के भरोसे है. उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को शीघ्र ही दूर कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version