डीएम ने दो जेइ से मांगा स्पष्टीकरण

-बिजली राजस्व वसूली पर हुई समीक्षा बैठक -गलत बिल में शीघ्र सुधार का दिया आदेश-वसूली नहीं सुधरी, तो सेवामुक्त करने की होगी अनुशंसा-मांझा और विजयीपुर में हुई सबसे कम वसूली गोपालगंज. बिजली राजस्व वसूली पर की गयी समीक्षा बैठक में डीएम ने कड़ा निर्देश देते हुए दो जेइ से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही राजस्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

-बिजली राजस्व वसूली पर हुई समीक्षा बैठक -गलत बिल में शीघ्र सुधार का दिया आदेश-वसूली नहीं सुधरी, तो सेवामुक्त करने की होगी अनुशंसा-मांझा और विजयीपुर में हुई सबसे कम वसूली गोपालगंज. बिजली राजस्व वसूली पर की गयी समीक्षा बैठक में डीएम ने कड़ा निर्देश देते हुए दो जेइ से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही राजस्व वसूली बढ़ाने के लिये कड़ा कदम उठाया है.सोमवार को समाहरणालय मे डीएम कृष्ण मोहन ने बिजली विभाग की समीक्षाबैठक की. बैठक में मुख्य मुद्दा राजस्व वसूली और बड़े पैमाने पर आ रहे गलत बिल का था. डीएम ने गलत बिल के मामले में विद्युत विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यथा शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार किया जाये ताकि उनके बिल के मामलों का निष्पादन हो सके.उन्होंने कहा कि ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं.वहीं बिल राजस्व वसूली में सबसे पीछे चल रहे मांझा और विजयीपुर के कनीय अभियंता ने स्पष्टीकरण मांगा है. इधर, डीएम ने सभी कनीय अभियंताओं को आदेश देते हुए कहा है कि संबंधित क्षेत्र के कनीय अभियंताओं को सेवामुक्त करने की अनुशंसा विभाग को भेज दी जायेगी. बैठक में कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव, ओएडी वसीम अहमद, विद्युत विभाग के सभी एसडीओ एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version