एकडेरवा में बस से कुचल कर बच्ची मरी
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में सोमवार की सुबह स्कूली बस ने डेढ़ साल की बच्ची को कुचल दिया. हादसे में घायल बच्ची को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल में ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराये लेकर चले आये. इधर, मौत […]
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में सोमवार की सुबह स्कूली बस ने डेढ़ साल की बच्ची को कुचल दिया. हादसे में घायल बच्ची को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल में ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को बगैर पोस्टमार्टम कराये लेकर चले आये. इधर, मौत से गुस्साये लोगों ने बस को जब्त कर लिया. परिजन मुआवजा राशि की मांग करने लगे. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नूर अहमद की डेढ़ साल की बच्ची लाडली अपने दरवाजे पर खेल रही थी, तभी एक निजी स्कूल का वाहन सड़क किनारे खेल रही बच्ची को कुचल दिया.
हादसे में मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी. लेकिन, परिजन उसे जीवित समझ कर इलाज कराने सदर अस्पताल ले गये. घटना के बाद गांव के लोगों ने स्कूल के वाहन को जब्त कर लिया. पीड़ित परिजन को मुआवजा राशि दिलाने की मांग करने लगे. घंटों बाद पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ.